Home उत्तराखंड कांग्रेस सरकार आने पर 250 यूनिट बिजली, साढ़े सात सौ लीटर पानी...

कांग्रेस सरकार आने पर 250 यूनिट बिजली, साढ़े सात सौ लीटर पानी फ्री दिया जाएगा: हरीश रावत

उत्तराखंड में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष का विकास कार्य खोजने के लिए लालटेन लेकर निकले कांग्रेसियों ने इस मौके पर दो बड़ी घोषणाएं कर दी हैं और जिसके साथ ही ये माना जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है। रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर 250 यूनिट बिजली (प्रत्येक दो महीने में) और एक परिवार को साढ़े सात सौ लीटर पानी प्रतिमाह फ्री दिया जाएगा।

हजारों की संख्या में लालटेन लेकर चल रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले तीन वर्ष में 33, 132, 220 और 400 केवी का एक भी सबस्टेशन नहीं बनवाया, जबकि कांग्रेस सरकार में 400 केवीए के 28 और 33 केवीए के 100 बिजली घरों का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि 250 यूनिट बिजली दो माह में फ्री देने से राज्य पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष और लालटेन यात्रा की संयोजक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में गूंगी और बहरी सरकार बैठी है। तेल और खाद्य सामग्री महंगी कर शराब सस्ती कर दी गई है। सरकार युवाओं में नशे की लत डालना चाह रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी को सत्ता तक पहुंचने के लिए सभी को एक साथ खड़ा होना होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसान, मजदूर और युवा विरोधी सरकार प्रदेश में चल रही है। हरीश रावत ने इस मौके पर कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार में मनुष्य के रूप में उल्लू का अवतार लिए लोग बैठे हैं। रात में इनको सिर्फ अपना घर दिखता है। मजदूर और गरीब नहीं दिखाई पड़ते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here