Home उत्तराखंड बड़ी ख़बर :- युवाओं के लिए बुरी खबर, 8 भर्ती परीक्षाओं पर...

बड़ी ख़बर :- युवाओं के लिए बुरी खबर, 8 भर्ती परीक्षाओं पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लगायी रोक

राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। जी हां.. उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। बताया गया है कि इस्तीफा देकर जाते हुए अध्यक्ष ने शासन को भर्तियां रोकने का पत्र भेजा था। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा भर्ती परीक्षाओं पर यह रोक ऐसे समय में लगाई गई है जब वीडीओ वीपीडीओ सहित चार अन्य भर्ती परीक्षाएं पहले से ही विवादों के घेरे में है। एक तरफ भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जांच कर रही एसटीएफ रोज नए नए खुलासे कर रही है वहीं अब भर्ती परीक्षाओं में यूकेएस‌एस‌एससी द्वारा रोक लगाए जाने से लाखों युवाओं का भविष्य मझधार में लटक गया है। बताते चलें कि तीन लाख से ज्यादा युवा काफी लंबे समय से इन भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडीओ वीपीडीओ पेपर लीक प्रकरण में विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब समूह-ग के करीब 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। इन भर्ती परीक्षाओं में पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार रि-एग्जाम जैसी कई परीक्षाएं शामिल हैं जिनमें लाखों युवाओं ने आवेदन किया है। बताया गया है यह भर्ती परीक्षाएं फॉरेस्ट गार्ड के 894, पटवारी-लेखपाल के 520, पुलिस कांस्टेबल के 1521, सब इंस्पेक्टर के 272, लैब असिस्टेंट के 200, सहायक लेखाकार के 662 ( रि-एग्जाम), उत्तराखंड जेई के 76 एवं गन्ना पर्यवेक्षक के 100 पदों के लिए आयोजित की जानी थी। जिनके लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए थे और उन्हें आगामी छह महीनों में इन भर्तियों की परीक्षा होने की उम्मीद थी, परंतु अब आयोग के इस कदम से युवाओं का इंतजार और अधिक लंबा हो गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here