Home उत्तराखंड उत्तराखंड: चामी गांव के गौरव ने लंदन में लहराया जीत का परचम,...

उत्तराखंड: चामी गांव के गौरव ने लंदन में लहराया जीत का परचम, निकाय चुनाव जीत बने काउंसलर

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के ग्राम चामी के मूल निवासी गौरव पांडे ने लंदन के डर्बी शहर में हुए निकाय चुनाव में काउंसलर पद पर जीत हासिल की है। लगातार पांच बार हारने के बाद छठे प्रयास में जीत गौरव ने अपनी जीत का श्रेय पत्नी गिन्नी सच्चर को दिया है। गौरव का कहना है कि सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम और कुछ कर गुजरने की जिद होनी चाहिए। यदि अंतर पक्का हो और मंजिल तय हो तो सफलता देर-सबेर साथ ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में शादी की खुशियां बदली मातम में, शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन की हुई मौत

चामी गांव के मूल निवासी स्व। हरीश चंद्र पांडेय और मंजुला पांडे के पुत्र गौरव का जन्म ओडिसा में हुआ था। उनके पिता एमईएस में थे। बाद में उनका परिवार जम्मू चला गया। वर्ष 2003 में गौरव शेफ के तौर पर लंदन के डार्बी शहर चले गए। कुछ साल बाद वह फूड हाइजीन संबंधी प्रशिक्षण देने लगी। इसी दौरान उनकी रुझान राजनीति की ओर से और वह कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गए। गौरव के परिवार में पत्नी गिन्नी सच्चर और दो बच्चे भी हैं। गौरव वर्ष 2015 से निकाय चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दुखद खबर: धारचूला विधायक हरीश धामी की बेटी का निधन, दून अस्पताल में ली अंतिम सांस


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here