Home उत्तराखंड कोरोना से देहरादून में हालत बेकाबू… 32 फीसद संक्रमण दर… देश के...

कोरोना से देहरादून में हालत बेकाबू… 32 फीसद संक्रमण दर… देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल

देहरादून में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। स्थिति यह है कि कफ्र्यू को 11 दिन बीत चुके हैं, जिनमें दस दिन संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार रही है। यही नहीं संक्रमण दर भी लगातार उछाल मार रही है। इसके अलावा मौत का आंकड़ा भी अब सभी को डराने लगा है। हालत यह है कि राजधानी देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। लगातार बढ़ रही मौत और संक्रमितों के संख्या के चलते दून देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है। दून ने श्रीनगर, चंडीगढ़, गुवाहाटी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में गुरुग्राम, हरियाणा पहले और कोलकाता छठवें स्थान पर है।

उत्तराखंड से दुखद खबर: धारचूला विधायक हरीश धामी की बेटी का निधन, दून अस्पताल में ली अंतिम सांस

प्रदेश में कोरोना की शुरुआत दून से ही हुई थी। बीते साल मार्च में यहां पहला मामला रिपोर्ट हुआ था। इसके बाद जिले में कोरोना के लिहाज से तमाम उतार-चढ़ाव आए हैं। फिलहाल दून कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को यहां 3123 लोग संक्रमित मिले। ये एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि बीते 24 घंटे में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 31.43 फीसद रहा। इस अवधि में जिले में 103 मरीजों की मौत भी हुई है। अभी तक जिले में 77611 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तराखंड: चामी गांव के गौरव ने लंदन में लहराया जीत का परचम, निकाय चुनाव जीत बने काउंसलर

संक्रमितों की संख्या के आधार पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी दून देश में नौवां सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े दून में कोरोना की भयानक तस्वीर पेश कर रहे हैं। विभागीय हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले तीन दिनों (पांच से सात मई तक) में 72 घंटों के दौरान 9882 लोगों मेंकोरोना संक्रमण मिला। इस लिहाज से जिले में हर घंटे औसतन 137 लोग कोरोना संक्रमितहुए हैं। वहीं, इसी दौरान कुल 262 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई।  दून पर प्रदेश के दूसरे जिलों और नजदीकी राज्यों का भीदबाव है। पहाड़ी जिलों से ज्यादातर गंभीर मरीजों को दून ही रेफर किया जा रहा है।इसके अलावा हिमाचल और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से भी लोग उपचार के लिए दूनआ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में शादी की खुशियां बदली मातम में, शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन की हुई मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here