Home उत्तराखंड उत्तराखंड मौसम: अधिकतर इलाकों में मौसम खराब, गौरीकुंड हाईवे बंद, यात्री फंसे

उत्तराखंड मौसम: अधिकतर इलाकों में मौसम खराब, गौरीकुंड हाईवे बंद, यात्री फंसे

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। आज शनिवार की सुबह देहरादून सहित प्रदेश के ज्‍यादा इलाकों में मौसम खराब बना रहा है और रुक-रुक कर बारिश होती रही। बाद में दून में मौसम साफ हो गया और चटख धूप खिल आई।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गू गाड़ के बीच खुला
बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गू गाड़ के बीच अवरुद्ध हो गया था। जिसे सुबह 10 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया। यहां पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे थे, जिसके कारण तीर्थ यात्रियों के वाहन यहां फंस गए थे। अब उन्‍हें रवाना कर दिया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे भीरी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यहां यात्रियों के फंसे होने की सूचना है।

कुमाऊं में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कुमाऊं में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई है। गढ़वाल में कहीं-कहीं हल्की बौछारों की आशंका है। देहरादून और टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here