Home उत्तराखंड उत्तराखंड में हुआ कुल 57.85 फीसदी मतदान, यहाँ जानिये अपने जिले का...

उत्तराखंड में हुआ कुल 57.85 फीसदी मतदान, यहाँ जानिये अपने जिले का मतदान प्रतिशत

बीते दिन यानी 11 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व यानी मतदान दिवस था, और पूरे उत्तराखंड में इसे लेकर युवा मतदाताओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं तक सभी में खासा उत्साह नजर आ रहा था। उत्तराखंड में 17 वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को कुल 57.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और टिहरी में सबसे कम 46.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, मतदान का यह आंकड़ा अभी अंतिम नहीं है। शुक्रवार तक सभी क्षेत्रों से मतदान की पूरी सूचना मिलने पर इन आंकड़ों में वृद्धि संभावित है। मगर, यह तय है कि यह वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में यह आंकड़ा कम ही रहेगा।

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश के किसी भी बूथ से हिंसक घटनाओं की शिकायतें नहीं मिली है। सुबह मौसम अनुकूल होने के चलते मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्‍साह बना हुआ था। मतदान केंद्रों में सुबह नौ बजे के बाद मतदाताओं की कतारें लगने लगी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप तेज होती गई कुछ मतदान केंद्रों में सन्‍नाटा पसरने लगा। जहां दोपहर एक बजे तक सूबे में मतदान का कुल 41.27 प्रतिशत रहा, वहीं दोपहर तीन बजे तक 46.59 फीसद मतदान हुआ। यानी इन तीन घंटों में करीब पांच प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाला।

उत्‍तराखंड की सभी सीटों पर मतदान के दौरान कई स्थानों पर ईवीएम ने भी धोखा दे दिया। ऐसे में करीब 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक देरी से मतदान शुरू हो पाया। इसके चलते मतदाताओं को लाइन में खड़े होकर परेशानी झेलनी पड़ी। प्रदेश भर में 1180 वल्नेरबल और क्रिटिकल बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग के जरिये आयोग ने नजर रखी थी। वहीं, 500 बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से मतदान प्रक्रिया की रिकॉडिंग की गई।

लोकसभा सीट        मतदान प्रतिशत

चमोली              56.58

देहरादून              61.50

हरिद्वार              72.37

पौड़ी गढ़वाल          50.6

रुद्रप्रयाग             58.87

टिहरी गढ़वाल       46.48

उत्तरकाशी          60.44

अल्‍मोड़ा            47.89

चंपावत             56.13

पिथौरागढ़           52.01

नैनीताल            62.33

उधमसिंह नगर       71.68

बागेश्‍वर            57.19


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here