Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग जिले की तान्या पुरोहित बनी IPL की टॉप एंकर, पूरे राज्य...

रुद्रप्रयाग जिले की तान्या पुरोहित बनी IPL की टॉप एंकर, पूरे राज्य में ख़ुशी की लहर

वैसे तो तानिया पुरोहित  किसी परिचय की मोहताज नहीं है, लेकिन अब दुनियां भी अच्छे से यह जान चुकी है कि उत्तराखण्ड की बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में अपने सफलता का लोहा मनवाने में सक्षम हैं। पहाड़ की बेटी तान्या पुरोहित को स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2020 की एंकर सूची में टॉप पर रखा है। और अब आज 19 सितम्बर से शुरू होने वाले IPL-2020 में वो सबके सामने अपना दमदार प्रदर्शन करेंगी। इससे पहले वह सीपीएल ( कैरिबियन प्रीमियर लीग) में भी एंकरिंग कर चुकी हैं। मॉडलिंग, फिल्मों व कई कार्यक्रमों में एंकरिंग के बाद खेल जगत में तान्या का नाम आने पर राज्य के लोगों में ख़ुशी की लहर है। स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: केदारघाटी के राकेश ने 25 लाख की अंगूठी याजिस त्री को वापस लौटायी, पेश की ईमानदारी की मिसाल

तान्यां पुरोहित मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि ब्लॉक के क्वीली गांव की हैं। इनके पति दीपक डोभाल को हम सबने राज्य सभा टीवी पर एंकर के रूप में बराबर देखते आ रहे हैं। तान्या के पिता अंग्रेजी के भूतपूर्व विख्यात प्रोफेसर डॉ. डी.आर. पुरोहित हैं। तान्या ने गढ़वाल विवि से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी। इसके अतिरिक्त 04 वर्ष की बालावस्था से वे थियेटर में काम करती आई हैं। आपको बता दें कि मार्च 2015 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच 10 में ‌उत्तराखंड की इस बेटी ने दमदार किरदार निभाया था। उस फिल्म में भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। एक बार फिर से उत्तराखंड की इस बेटी को आईपीएल-20 की टॉप एंकर बनने पर उत्तराखंड के सभी लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: कोरोना पॉजिटिव अधिकारी की मौत, सचिवालय में शोक की लहर

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here