Home उत्तराखंड उत्तराखंड कोरोना: कर्फ्यू में मिली ढील… दुकाने खोलने का समय बढ़ा… जिम...

उत्तराखंड कोरोना: कर्फ्यू में मिली ढील… दुकाने खोलने का समय बढ़ा… जिम और कोचिंग सेंटर भी खुलेंगे

उत्तराखंड में जून में कोरोना के घटे मामलों और रिकवरी में आई तेजी के बाद प्रदेश सरकार ने पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार मंगलवार से राज्य में बंद जिम और कोचिंग केंद्रों को सशर्त खोलने की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले कम होने पर राज्य सरकार ने अधिक छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है। अब कोरोना कर्फ्यू प्रदेश में 6 जुलाई तक लागू रहेगा। वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब दुकानों के खुलने का समय बढा़कर 5 बजे से शाम को 7 बजे तक तय किया गया है।

उत्तराखंड: आज गांव पहुंचेगा शहीद मंदीप का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान से साथ होगा अंतिम संस्कार

वहीं अब राज्य में दो दिन यानी शनिवार व रविवार को पर्यटक स्थल भी खोल दिये गए हैं। लम्बे समय से बंद जिम और कोचिंग सेंटर भी 50% कैपेसिटी के साथ खोले जाएंगे। सुबोध उनियाल ने बताया कि पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा। जिसमें कि मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल होंगे। वही पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी। इसके अलावा दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।

चारों धामों में हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद 01 जुलाई से यात्रा पर अडिग सरकार…पढ़िये अन्य फैसले

सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकार ने उत्तराखंड आने के नियमों में भी बदलाव कर दिया है। अब बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए आरटीपीसीआर के अलावा रैपिड एंटीजन व सीबी नाट जांच रिपोर्टें भी मान्य कर दी हैं। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी जानकारी। राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। केवल शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। एक जुलाई से केवल तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लिए चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। 11 जुलाई से प्रदेश भर के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर, रेपिड टेस्ट और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी।

पहाड़ में शोक की लहर: माँ बाप का इकलौता सहारा चला गया, अगले महीने बनना था दूल्हा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here