Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस जिले में 3 कोरोना पाजिटिव मिलने...

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस जिले में 3 कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुची 78

उत्तराखंड में गुरुवार को कुल 6 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार उधम सिंह नगर में 3 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा 78 हो गया है। उधम सिंह नगर में एक 35 और 36 साल के खटीमा निवासी व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी के साथ रुद्रपुर निवासी 10 साल की बच्ची भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है.

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: अब तक 50 हजार प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखंड, आज भी बेंगलुरु से आएगी ट्रेन

बता दें कि गुरुवार सुबह तीन कोरोना के मामले सामने आए थे जिसमें से एक महिला मसूरी की थी जो कि दिल्ली से लौटी थी वही दो अन्य मामले भी देहरादून से सामने आए थे जिसमें से एक युवक रायपुर जबकि दूसरा डालनवाला का था। वहीं उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर छह कोरोना के मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। कहीं ना कहीं उत्तराखंड लौट रहे प्रवासी उत्तराखंड और पहाड़ की शांत वादियों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़िये: देवभूमि में ये कैसा महापाप। माँ का हाथ तोड़ा, सर फोड़ा और घर से निकाल दिया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here