Home उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, टिहरी के...

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, टिहरी के सुशांत ने 10 वीं तो जसपुर की तनु 12वीं में बनीं टॉपर

आज दिनांक 25 मई, 2023 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी। > हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 127844 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा >

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर से प्रदेश के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड सभागार में एग्जाम रिजल्ट जारी किया. टिहरी गढ़वाल निवासी सुशांत चंद्रवंशी ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है. सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आयुष सिंह और रुद्रपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के रोहित पांडेय संयुक्त रूप से रहे. दोनों को 98.80 प्रतिशत अंक मिले. तीसरे नंबर पर टिहरी की शिल्पी और काशीपुर के तुलाराम राजाराम ने स्थान पाया.

वहीं, 12वीं बोर्ड में छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है. तनु चौहान जसपुर उधम सिंह नगर की रहने वाली हैं. दूसरे नंबर पर उत्तरकाशी की कुमारी भिवानी व तीसरे नंबर पर राज मिश्रा रहे. वहीं, बोर्ड रिजल्ट जारी होने के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस वर्ष हाईस्कूल का पास परसेंट 85.17 रहा. छात्राओं ने फिर बाजी मारते हुए 88.94 प्रतिशत सफलता दर्ज की है. छात्रों का पास प्रतिशत 81.48 रहा. कुल एक लाख 8 हजार, 890 स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here