Home उत्तराखंड उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह ‘ग’ के 574 पदों पर होगी...

उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह ‘ग’ के 574 पदों पर होगी भर्ती, विज्ञप्ति जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार, कैशियर कम सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षा, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के 541 पदों के साथ ही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक के 33 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों के लिए दस फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहे हैं।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन सभी पदों के लिए दस फरवरी से 26 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लेखाकार, सहायक लेखाकार के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता बीकॉम और रक्षक के पदों के लिए 10वीं पास की रखी गई है। इन दोनों भर्तियों के लिए जुलाई में परीक्षा प्रस्तावित है।

आयोग सचिव के मुताबिक, अब एक समान अर्हता वाले विभिन्न विभागों के पदों के लिए एक ही भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। लेखाकार भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें 49 विभागों में सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

जानिए किन पदों पर कितनी विज्ञप्ति:
सहायक लेखाकार – 469 पद 
सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा)- एक पद 
लेखाकार – नौ पद 
कैशियर कम सहायक लेखाकार – एक पद 
लेखा परीक्षक – 57 पद 
कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) – चार पद 
सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक – 33 पद 

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी – 300 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस – 150 रुपये

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 फरवरी
आवेदन की अंतिम तिथि : 26 मार्च
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 28 मार्च
भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित तिथि – जुलाई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here