Home उत्तराखंड उत्तराखंड: 1 अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12 तक के सभी...

उत्तराखंड: 1 अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूल, जानिये अन्य महत्वपूर्ण फैंसले

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने पर ज्‍यादातर राज्‍यों में स्‍कूलों के दरवाजे बच्‍चों के लिए खुल चुके हैं। अब इसी कड़ी में उत्‍तराखंड सरकार ने भी 1 अगस्‍त से स्‍कूल खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, वित्त विभाग समेत विभिन्न विभागों के 11 प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

उत्तराखंड: पत्नी को दिल्ली से लाकर नैनीताल में मार डाला, डेढ़ माह बाद हुआ शव बरामद

बैठक में फैसला लिया गया कि एक अगस्त से प्रदेश में कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे। वहीं, संघ लोक सेवा की प्रिमलरी परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार 50 हजार रुपए देगी। इसके तहत उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की प्राथमिक परीक्षा पास करने वाले के 100 बच्चों को सरकार 50 हजार रुपये देगी। इसे लेकर आरक्षण रोस्टर अपनाया जाएगा। इसके अलावा यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस आदि, उत्तराखंड पब्लिक कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

 देहरादून: मंगेतर की इज्जत लूट ली और अब शादी के लिए लूटने चला 10 लाख रुपए.. मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई। इसमें कुल 11 मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा। इसके अलावा कौसानी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दुखद खबर, समय पर इलाज न मिलने से जुड़वा बच्चों सहित माँ की भी मौत

अन्य फैंसले–

– विभगों में एसीपी व अन्य वेतन विसंगति को लेकर पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बनी कमेटी। पुलिस ग्रेड पे का ममला भी देखेगी कमेटी।
– रोडवेज कर्मचारियों के वेतन के लिए 51.24 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया।
– पर्यटन पैकेज पर कैबिनेट की लगी मुहर।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here