Home उत्तराखंड देहरादून: मंगेतर की इज्जत लूट ली और अब शादी के लिए लूटने...

देहरादून: मंगेतर की इज्जत लूट ली और अब शादी के लिए लूटने चला 10 लाख रुपए.. मुकदमा दर्ज

देहरादून में एक चिकित्सालय में काम करने वाले युवक के द्वारा अपनी मंगेतर से शादी से पहले क्लीनिक में दुष्कर्म करने और इसके बाद शादी करने के लिए 10 लाख रुपए दहेज मांगने का मामला प्रकाश में आया है। वही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है कि 16 जनवरी 2020 को उसकी सगाई क्रास रोड के पास एक दंत चिकित्सक के पास रिसेप्शन पर नौकरी करने वाले राहुल मेहरा पुत्र मुकेश मेहरा निवासी सुमननगर, नेहरू कॉलोनी धर्मपुर के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक दिन राहुल ने उसे क्लीनिक पर बुलाया। वहां से सभी लोगों के चले जाने के बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश: बाइक सवार युवक को हाथी ने पटक कर मार डाला, साथी ने भाग कर बचाई जान

इसके बाद कई बार अपने घर व अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा और जल्द शादी करने का झांसा भी देता रहा। इस बीच शादी की बात चलाने पर राहुल के युवती के परिवार के लोगों ने 10 लाख रुपये दहेज मांगना शुरू कर दिया। परिजनों ने इतना दहेज देने में असर्मथता जताई तो राहुल और उसके घरवालों ने ऊंची पहुंच की धमकी देकर रिश्ते से इनकार कर दिया। इधर 15 अप्रैल 2021 को पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ रायपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन आरोपितों ने दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। 23 अप्रैल 2021 को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद आरोपितों ने धमकी दी कि युवती की शादी नहीं होने देंगे। इधर दोबारा युवती ने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद आरोपित राहुल, उसके पिता मुकेश, माता सरोज, बड़े भाई विशाल और भाभी प्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दुखद खबर, समय पर इलाज न मिलने से जुड़वा बच्चों सहित माँ की भी मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here