Home उत्तराखंड देवभूमि को मिलेगी पहले इंटरनेशनल मैच की सौगात, बांग्लादेश से होगा इस...

देवभूमि को मिलेगी पहले इंटरनेशनल मैच की सौगात, बांग्लादेश से होगा इस टीम का मैच

अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही पूरे उत्तराखंड के खेलप्रेमियों को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा। इस बात से तो हम सब पहले से ही परिचित हैं कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढावा देने की पुरजोर कोशिश कर रही है वो कई बार बीसीसीआई से देहरादून के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम  को मान्यता देने की बाट जोह रही है, जिसके लिए बीसीसीआई की और से भी जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। वहीँ दूसरी तरफ आतंकवाद से पीड़ित देश अफगानिस्तान इस समय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, पर उसके देश में हालात अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के नहीं हैं तो दूसरी और भारत और अफगानिस्तान के आपस में काफी अच्छे सम्बन्ध होने के कारण बीसीसीआई ने भारत में अफगानिस्तान को अपना होमग्राउंड बनाने को कहा था। इसी के सिलसिले में पिछले साल दिसम्बर में अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी देहरादून आ रखे थे और इस दौरान उन्होंने राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम  का दौरा किया, और वो यहाँ पहुँच कर काफी खुश हुए, तब अधिकारियों ने कुछ सुविधाओं को और भी ज्यादा विकसित करने और साथ ही कमियों को दूर करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि अफगानिस्तान की टीम इसे सेकेंड होम ग्राउंड के रूप में मंजूरी देगी।

और अगर ऐसा हो जाता है तो जल्द ही अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आपस में द्विपक्षीय सीरिज खेली जानी है, और इस बार अफगानिस्तान की बारी है कि वो बांग्लादेश को अपने होम ग्राउंड में बुलाये तो सभी खेलप्रेमियों को अब ये उम्मीद है कि देहरादून को अपना होम ग्राउंड चुन लेने के बाद ये मैच यंही खेला जाएगा, दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम अब आगामी 2019 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रही है। इस मैच का समय वेसे जून महीने में निश्चित किया गया है, और सब कुछ उम्मीदों के अनुरूप रहा तो सभी उत्तराखंड के क्रिकेट प्रमियों की ये सबसे बड़ी उम्मीद जल्द पूरी हो सकती है।