Home उत्तराखंड उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट: बेंगलुरु रोड शो में आया 4,600 करोड़ के निवेश,...

उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट: बेंगलुरु रोड शो में आया 4,600 करोड़ के निवेश, अब तक कुल 69300 करोड़ का करार

उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के लिए सभी रोड शो से अब तक कुल 69300 करोड़ रुपए के एमओयू हो चुके हैं. शनिवार को उत्तराखंड सरकार और 18 कंपनियों के बीच बेंगलुरु रोड शो में कुल 4600 करोड़ के MoU किए गए. सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ने देश-विदेश में उद्योगपतियों से मिलकर उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसे में सीएम धामी ने यूएई में 15 हजार 475 करोड़, ब्रिटेन में 12 हजार 500 करोड़ और दिल्ली में अयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में 26 हजार 575 करोड़ के एमओयू कर चुके हैं. साथ ही चेन्नई रोड शो में 10 हजार 150 करोड़ का निवेश पर करार भी किया जा चुका है.

इसी क्रम में शनिवार को बेंगलुरु में 4600 करोड़ के एमओयू किए गए हैं. इन कंपनियों में हैं- भारत सेमीकंडक्टर सोसायटी (सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकोसिस्टम के लिए एमएसएमई इकाइयों का क्लस्टर), हेज प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (ऑटो कंपोनेंट प्लांट), रेडवुड ग्रुप (पर्यटन रिज़ॉर्ट), केईसी एग्रीटेक (वैकल्पिक ऊर्जा), हिमालयन बास्केट (एफपी विनिर्माण), सिलेज एग्रो (पशु पोषण, चारा, भ्रूण स्थानांतरण और क्लस्टर आधारित डेयरी फार्मिंग), इंस्पायर (कौशल, महिला उद्यमिता), जीरोहार्म (मेडिकल कैनबिस), निशांत अरोमास (आवश्यक तेल), कुमाऊं हिमालयन बेवरेजेज लिमिटेड (पेय पदार्थ विनिर्माण संयंत्र), न्यूट्रियार्क प्राइवेट लिमिटेड (न्यूट्रास्यूटिकल्स, डीई पेड्रो शुगर इंडस्ट्रीज (अस्पताल), स्काईलार्क ड्रोन (ड्रोन सॉफ्टवेयर+स्किलिंग), सीडीएसई (इन्क्यूबेटर्स), त्रिलोकेश एक्सपोर्ट्स (लैबग्रोन डायमंड्स) शहरी क्षेत्र (इलेक्ट्रिक बसें विनिर्माण).

इस अवसर पर निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 2000 में पृथक राज्य गठन के पश्चात उत्तराखंड राज्य ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक पहचान स्थापित की है. उत्तराखंड न केवल देश में, बल्कि विश्व में भारत के स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात है. पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के बाद खाद्य प्रसंस्करण, बीवरेजेज, टैक्सटाइल एवं एप्रैल्स पेपर एवं पेपर प्रॉडक्ट, फार्मा, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स, एफ०एम०सी०जी०, फैबरिकेटेड मैटल प्रॉडक्ट, प्लाईवुड, रबर एवं प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स, कैमिकल प्रॉडक्ट्स, पैकेजिंग आदि सैक्टरों में वैश्विक एवं देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों द्वारा निवेश किया गया है.

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here