Home उत्तराखंड UPPSC PCS Result: बिना कोचिंग के उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने...

UPPSC PCS Result: बिना कोचिंग के उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने टॉप 10 में बनाई जगह

यूपीएससी ने पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार की शाम को घोषित किया है। इसमें देहरादून की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल करी है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक आकांक्षा पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। पांचवें प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर ली। आकांक्षा के पिता देहरादून के मोहल्ला मोहित नगर के रहने वाले है, वह नरेंद्र गुप्ता टाइल्स के कारोबारी हैं। आकांक्षा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से करने के बाद उन्होंने बीटेक की पढ़ाई डीआईटी यूनिवर्सिटी से करी है। बीटेक करने के बाद उन्हें इंफोसिस में नौकरी करने का मौका , लेकिन नौकरी करने के बजाए उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा करने का सोचा। उन्होंने घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करना शुरु किया।

बगैर कोई कोचिंग और ट्यूशन लिए उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। इससे पूर्व उन्होंने उत्तराखंड पीसीएस का मेंस क्वालीफाई किया, लेकिन इंटरव्यू में रह गईं। वहीं यूपीपीएससी में इंटरव्यू के करीब तक पहुंच कर रह गईं। इस बार मेहनत रंग लाई और इंटरव्यू में भी आकांक्षा को सफलता मिली। आकांक्षा ने बताया कि बचपन से उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, यह उनके माता-पिता के कारण पूरा हुआ है। बताया, उन्हें बतौर डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति मिलेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here