Home उत्तराखंड अभी अभी पहाड़ में कोरोना संक्रमित युवक की मौत, अब तक उत्तराखंड...

अभी अभी पहाड़ में कोरोना संक्रमित युवक की मौत, अब तक उत्तराखंड में हो चुकी हैं 7 मौत

उत्तराखंड में एक ओर कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है वहीँ दूसरी और राज्य में अब संक्रमण से कुल मौतों की संख्या भी 7 हो चुकी है, आज सुबह ही कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत से पहाड़ में हडकंप मच गया है। राज्य के क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटे जिले यानी चंपावत में कोरोना संक्रमित युवक की पहली मौत हो गयी है। युवक का हल्‍द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। और अब आज सुबह ही युवक ने अंतिम सांस ली। आज सुबह उपचार के दौरान चम्पावत के लोहाघाट के डेंसली निवासी युवक की मौत हो गई है। युवक का 25 मई से रात्रि में सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। लोहाघाट ब्लॉक के डेंसली निवासी 40 वर्षीय युवक बीती 18 मई को महाराष्ट्र से वापस अपने घर आया था।

यह भी पढ़िये: प्रशासन की लापरवाही: बिना गाइडलाइन ही घर भेज दिया मंत्री जी को और फिर अफरातफरी में…

गाँव के प्राथमिक विद्यालय डेंसली में उस क्वारंटाइन में रखा गया था। 24 मई को उसकी तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे संयुक्त चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल आइसोलेट किया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे शाम को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया था। सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह तक उसकी तबीयत ठीक थी। उसे आइसीयू से बाहर आ गया था। लेकिन रात्रि में तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। आपको बता दें उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मौतों का आंकड़ा तबसे बढ़ता चला गया है जबसे प्रवासियों की घरवापसी हुई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में बढ़ता चला जा रहा है कोरोना संक्रमण… 29 नए मामले, 958 पहुंचा आंकड़ा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here