Home उत्तराखंड उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिये किन-किन जगहों को है सबसे ज्यादा...

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिये किन-किन जगहों को है सबसे ज्यादा खतरा

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 14 और 15 जून को अलर्ट जारी कर दिया है, इन दो दिनों में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी कर दी गयी है क्यूंकि इससे पहले भी 1 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी समेत चार जगहों पर बादल फटने की घटनायें सामने आयी थी जिसके बाद मौसम विभाग ने उस समय अगले 36 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया था और हालात को देखते हुए उत्तराखंड में मौजूद ITBP के जवानो को अलर्ट पर रखा गया था।

जय उत्तराखंड: यहाँ का सैनिक भी पेश करता है इतनी बड़ी मिसाल, हर महीने पप्पू कार्की की माता को देंगे ये रकम

मौसम विभाग की खबरों के अनुसार 14 और 15 जून उत्तराखंड में तेज बारिश और आंधी तूफ़ान आने की संभावना है और इस दौरान जिन जिलों को सबसे ज्यादा अलर्ट रहने के लिए कहा गया है उनमें देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर सबसे ऊपर हैं, आपको बता दें कि कल यानी 13 जून को भी राजधानी देहरादून में पूरे दिन आसमान में धूल भरी धुंद छायी हुई रही है और आज भी कमोबेश पूरे दिन ऐसी ही धुंध आसमान पर छायी रहेगी, हवा के कम दबाव और तापमान अधिक होने के कारण धूल के कण ऊपर उठ जाते हैं और जिससे पूरे आसमान में धूल की परत बन जाती है।

अगर आप भी 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ देहरादून में करना चाहते हैं योग, तो जल्द करें यहाँ आवेदन

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन भी अलर्ट हो गया है और उसने स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम को भी अलग-अलग जगहों तैनात भी कर दिया है, एसडीआरएफ के लीडर आईजी उत्तराखंड पुलिस संजय गुंज्याल ने इस पर कहा कि किसी भी स्‍थ‍िति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है और साथ ही जिन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया गया है वहां पर सभी टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here