Home उत्तराखंड जानिये अब CM रावत ने सहारनपुर को लेकर क्या कहा, क्या आप...

जानिये अब CM रावत ने सहारनपुर को लेकर क्या कहा, क्या आप भी हैं उनसे सहमत

मौका था सहारनपुर में बेहट रोड़ पर स्थित बालाजी धाम के दसवें वार्षिकोत्सव का, और इस सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था, और जब वहां मौजूद लोगों ने उनसे पूछा कि क्या सहारनपुर की उत्तराखंड में शामिल किया जाना चाहिए तो फिर CM रावत ने अपने दिल की बात कह ही दी और बोले कि जब 2000 में अलग उत्तराखंड राज्य बनाया जा रहा था तो उस समय भी वो चाहते थे कि सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाया जाये, तब सहारनपुर के चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने भी इसके लिए काफी प्रयास किया था, परन्तु तात्कालिक सरकार ने ऐसा नहीं किया  और उसके बाद इस निर्णय को सभी लोगों को मानना पड़ा।

अपनी बात में आगे उन्होंने ये भी कहा कि सहारनपुर का उत्तराखंड से गहरा रिश्ता है, और यहाँ के लोग भी हमेशा यही चाहते थे कि उन्हें उत्तराखंड में शामिल किया जाए, और अब मेरी भी यह इच्छा है कि सहारनपुर को उत्तराखंड में शामिल किया जाए। वैसे अगर आप गौर करैं तो जबसे उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में बीजेपी सरकार आयी है तबसे ऐसी मांगो ने जोर पकड़ा है, काफी सारे व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन और लोग भी इस बात की वकालत करते हैं। सहारनपुर के साथ साथ ही बिजनोर जिले को भी उत्तरखंड में शामिल किये जाने की मांग अब लगातार हो रही है।

वैसे अगर सच में ऐसा होता है तो इससे बीजेपी को सियासी लाभ होना निश्चित है क्यूंकि इन दोनों जिलों में पहले से बसपा और सपा का बड़ा जनाधार रहा है और इसके साथ ही साथ बसपा का उत्तरप्रदेश को अलग अलग चार राज्यों को तोड़ने वाले सियासी हथकंडा भी फैल हो जाएगा। इसके साथ ही साथ सवाल यह भी उठता है कि क्या जिस पहाड़ी राज्य के लिए पहाड़ के लोगों ने आन्दोलन किया था तो सहारनपुर को इस पहाड़ी राज्य में शामिल कर लेने से उनकी भावनाएँ आहत नहीं होंगी? क्या भाजपा का वोट बैंक पहाड़ में खराब नहीं होगा?