Home उत्तराखंड नयी केदारपुरी के निर्माण को लगे पंख, अब इस तरह से निगरानी...

नयी केदारपुरी के निर्माण को लगे पंख, अब इस तरह से निगरानी करेंगे PM मोदी

2013 की आपदा के बाद से पूरी तरह से तहस नहस हो चुके केदारनाथ में इन दिनों पुनर्निर्माण युद्ध स्तर पर जारी हैं, ख़ास कर के तबसे जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने पिछले साल यहाँ आकर  नयी केदारपुरी के निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, तो ऐसे में अब अगले साल यानी 2019 में लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं तो ये उत्तराखंड सरकार के पास भी आख़िरी मौका है कि वो देश दुनियां को संदेश दे सके की प्रधानमंत्री ने जो सपना एक साल पहले देखा था उसे इतनी जल्दी पूरा कर दिया गया और नयी केदारपुरी का निर्माण हो चुका है जिससे उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में भी बढ़त मिल सके।

पिछले कुछ समय से उत्तराखंड सरकार इस पर बहुत ही ज्यादा सक्रिय है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ लगातार न केवल क्षेत्र का मुआयना कर रहे हैं बल्कि निर्माण कार्यों को लेकर लगातार सचिवालय स्तर पर मीटिंग्स भी होती रही हैं. और अब खबर मिली है कि आगामी 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नयी केदारपुरी के निर्माण कार्यों का जायजा लेने वाले हैं, इसके लिए दो ड्रोन कैमरों की ब्यवस्था की जा रही है, इन्हीं कैमरों के जरिये प्रधानमंत्री वहां हो रहे निर्माण कार्यों का हर एंगल से जायजा लेंगे, और वहां जो खामी उन्हें दिखेगी उसके लिए वो तुरंत एक्शन लेंगे| इसके लिए ड्रोन कैमरों  में कोई खामी न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल केदारनाथ में पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इनमें सरस्वती नदी के तटों पर सुरक्षा दीवार निर्माण,  नये घाटों का निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के आवासीय भवनों का निर्माण, गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण, संगमतट से केदारनाथ मंदिर तक पैदल मार्ग निर्माण,  और मंन्दाकिनी नदी की सुरक्षा दीवारों के निर्माण के कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस सब व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को दी गयी है तो वो यहाँ हो रहे इन कार्यों की 24 घंटे निगरानी करते रहते हैं और वेसे भी इस बार जब 29 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे तो उम्मीद है की प्रधानमंत्री मोदी खुद यहाँ आने वाले हैं।