Home उत्तराखंड पुलिस पंजाब में दे रही दबिश और फरार महंत हरिद्वार पहुंच कार्यक्रम...

पुलिस पंजाब में दे रही दबिश और फरार महंत हरिद्वार पहुंच कार्यक्रम में हुए शामिल

हरिद्वार में निर्मल अखाड़े के विवाद में न्यायालय से फर्जीवाड़े के आरोपी चार महंतों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होते ही वह हरिद्वार से फरार हो गए। हरिद्वार पुलिस आरोपी महंतों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। मगर बृहस्पतिवार को पुलिस की दबिश पर तब सवाल उठने लगे जब आरोपी एक महंत एक धार्मिक कार्यक्रम में मंच पर बैठे हुए नजर आए।

पुलिस के मुताबिक साल 2019 में निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने महंत जगजीत सिंह निवासी निर्मल संतपुरा कनखल, महंत मोहन सिंह निवासी भजनगढ़ आश्रम खड़खड़ी, महंत बलवंत सिंह निवासी सुखदेख कुटी कनखल और महंत गोपाल सिंह निवासी निर्मल अखाड़ा संत एवेन्यू जीटी रोड अमृतसर ने केनरा बैंक की शाखा कनखल स्थित शाखा में श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल हरिद्वार के नाम से गैरकानूनी रूप से बैंक खाता खोलकर 50 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन करने का आरोप लगाया।

इसके बाद ही आरोपी चारों महंतों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हैं। आरोपी महंत हरिद्वार से फरार हो गए थे। पुलिस फरार महंतों की तलाश में पंजाब तक भी दबिश दे चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here