Home उत्तराखंड गंगा में रोमांच के शौकीन पर्यटकों को करना होगा इंतजार, राफ्टिंग के...

गंगा में रोमांच के शौकीन पर्यटकों को करना होगा इंतजार, राफ्टिंग के लिए अभी हालात नहीं अनुकूल

गंगा की लहरों में रोमांच के सफर के शौकीन पर्यटकों को अभी राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। एक सितंबर से राफ्टिंग के नए सत्र की शुरुआत होती है। मगर अभी गंगा में हालात अनुकूल न होने के कारण फिलहाल राफ्टिंग शुरू नही हो पाएगी। जिला तकनीकी समिति ने निरीक्षण के बाद पाया कि गंगा में राफ्टिंग के लिए हालात अभी अनुकूल नहीं है। समिति एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण करेगी। मुनिकीरेती-कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन साहसिक गतिविधियों के लिए अपनी अलग पहचान रखता है।

राफ्टिंग के लिए पर्यटक आते हैं यहां
यहां मानसून में जुलाई और अगस्त के महीने गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण राफ्टिंग पर रोक लगा दी जाती है। एक सितंबर से 31 जून तक गंगा में बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक राफ्टिंग के लिए यहां आते हैं। इस वर्ष गंगा का बड़ा हुआ जलस्तर राफ्टिंग के रास्ते में बाधा बना हुआ है।

जिला तकनीकी समिति की टीम करती निरीक्षण
प्रतिवर्ष राफ्टिंग शुरू करने से पहले जिला तकनीकी समिति की टीम गंगा में जलस्तर और अन्य हालात का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को देती है। रिपोर्ट अनुकूल होने के बाद भी राफ्टिंग शुरू होती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here