Home उत्तराखंड उत्तराखंड: ट्रैवल्स कारोबारी ने गुजरात के यात्रियों को पीटा तो वहीं पुलिसकर्मियों...

उत्तराखंड: ट्रैवल्स कारोबारी ने गुजरात के यात्रियों को पीटा तो वहीं पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने पर पांच गिरफ्तार

शहर के एक ट्रैवल्स कारोबारी पर रकम वापस न देने का आरोप लगाते हुए गुजरात के यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप है कि कारोबारी ने धक्का-मुक्की करते हुए उनके साथ मारपीट भी की। इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को तहरीर देकर यात्री वापस लौट गए।

चारधाम यात्रा सीजन के दौरान श्रद्धालुओं-पर्यटकों से विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र की शिवमूर्ति चौक वाली गली में एक ट्रैवल्स कारोबारी के कार्यालय में गुजरात के यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ट्रैवल्स कारोबारी का वाहन किराए पर लिया था, जिसकी एवज में उन्होंने पूरी रकम एडवांस दे दी थी। ट्रैवल्स कारोबारी के कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने अपनी एडवांस रकम वापस मांगी।

आरोप है कि कारोबारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। धक्का-मुक्की करते हुए एक यात्री को नीचे तक गिरा दिया। गुस्साए यात्रियों ने ट्रैवल्स कारोबारी के कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। ट्रैवल्स कारोबारी पर मारपीट समेत गंभीर आरोप जड़ते हुए यात्री सीधे कोतवाली जा पहुंचे। उन्होंने लिखित में शिकायत देते हुए ट्रैवल्स कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि यात्री की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here