Home उत्तराखंड देहरादून में फ़िल्मी स्टाइल में हत्या, साथ में खाना खाया और फिर...

देहरादून में फ़िल्मी स्टाइल में हत्या, साथ में खाना खाया और फिर बुजुर्ग को दे डाली दर्दनाक मौत

देहरादून में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है और वो इस कारण कि यहाँ बुजुर्ग को जिस होशियारी से मौत के घाट उतारा गया है वैसा तो अबतक सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता रहा है। ये पूरा वाकया है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा छेत्र डोईवाला का जहाँ माधोवाला में बुजुर्ग मलकीत सिंह की हत्या की गयी है। हत्यारोपी मकान के अंदर जबरन नहीं बल्कि मुख्य दरवाजे से ही अंदर दाखिल हुए। कमरे में मिली दाल की दो कटोरियों से यही इशारा मिलता है कि आरोपी कोई परिचित ही रहा होगा। अब पुलिस मान रही है कि हत्या की वारदात को पूरे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया होगा।

हत्यारों को आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों का ज्ञान था, तभी उन्हें छोड़कर जाने का रिस्क नहीं लिया होगा। बुजुर्ग मलकीत सिंह के पास माधोवाला में एक बड़ा घर और जमीन जायदाद थी। उसकी एकमात्र पुत्री का विवाह कुछ साल पहले हो चुका था और वह घर में अकेले एक चौकीदार के साथ रहते थे। पर सोमवार की शाम को चौकीदार भी अपने घर चला गया था। घर के दरवाजों और खिड़की की जांच से साफ है कि हत्यारोपी जबरन मकान में दाखिल नहीं हुए है। कमरे में दाल की दो कटोरियां मिली है, जिससे प्रतीत होता है कि हत्यारे ने दाल का भी सेवन किया है। चौकीदार आत्माराम ही मालिक के लिए दाल बनाकर गया था, पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुजुर्ग मलकीत के चरित्र को लेकर परिवार में विवाद था।

हत्यारों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से लेकर आलमारी, संदूक और बेड आदि सभी सामान को खंगाला है। मृतक मलकीत सिंह के घर में अकेले रहने के कारण यह पता नही चल रहा है कि घर से यदि माल और नकदी चोरी हुई है तो वह कितनी रही होगी। डोईवाला में कत्ल कर दिए गए बुजुर्ग मलकीत सिंह का पिछले कुछ समय पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जो काफी समय तक चर्चा का विषय भी रहा था। वायरल वीडियो में बुजुर्ग मलकीत सिंह एक महिला को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहा था। चौकीदार का कहना था कि मालिक ने सोमवार शाम छह बजे उसे घर जाने के लिए छुट्टी दे दी थी। अक्सर मालिक उसे इसी तरह भेज देते है, चौकीदार ने कई और राज पुलिस को बताए है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here