Home उत्तराखंड दर्दनाक हादसा: ईंट बनाने के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर दो सगे...

दर्दनाक हादसा: ईंट बनाने के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

हरिद्वार जिले में लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में ईंट भट्ठा परिसर में ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। तीनों किशोर दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश की। रात में उनके शव बरामद होने के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक तस्लीम के दो बेटे 15 वर्षीय रिहान और 14 वर्षीय अनस के साथ जमशेद का 14 वर्षीय बेटा रिहान निवासी मोहल्ला ढाब सुल्तानपुर दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे।

लेकिन जब शाम तक वो वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी चिंता शुरू हो गयी और उसके बाद तलाश शुरू कर दी। इस बीच किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि गड्ढे में शव उतराते नजर आ रहे हैं। सूचना पर स्वजन और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे तो तीनों किशोरों के शव देखकर पूरे गांव में मातम छा गया। रात में ही उनके शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों किशोरों की डूबने से मौत हुई है। इस गांव में ईंट बनाने के लिए मिट्टी की खोदाई की गई थी, उसी से यह गड्ढा बना है। चिकनी मिट्टी होने के कारण तीनों किशोर बाहर नहीं निकल पाए और डूब कर उनकी मौत हो गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here