Home उत्तराखंड उत्तराखंड: यहाँ जंगल में घूमने गए थे तीन दोस्त… एक को हाथी...

उत्तराखंड: यहाँ जंगल में घूमने गए थे तीन दोस्त… एक को हाथी ने पटकर मार डाला

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने देहरादून में मालदेवता के सौडा सरोली के गूलरखाला स्थित जंगल में गए युवक को हाथी ने पटककर मार डाला है। इस दौरान युवक के अन्य दो साथियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को शाबाज खान निवासी ओगलभट्टा, क्लेमेनटाउन अपने दो अन्य साथियों मनीष व नुक्का के साथ पिकनिक मनाने के लिए गुलरखाला की तरफ गए थे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद स्थगित हुआ 22 महीने से चल रहा चारधामों का धरना प्रदर्शन

यहां से वह एक किलोमीटर आगे नदी किनारे चले गए। यहां तीनों पार्टी कर रहे थे, इसी बीच उन्होंने हाथियों का एक झुंड अपनी तरफ आता देखा। हाथियों से बचने के लिए तीनों भागने लगे। इस दौरान मनीष व नुक्का एक तरफ भागे, जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागकर झाडिय़ों में छिप गया। हाथियों के झुंड में से एक बड़ा हाथी शाबाज के पास पहुंचा और उसे झाडिय़ों से खींचकर जमीन पर पटक दिया। शाबाज की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दून अस्पताल पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उत्तराखंड: भूकंप से दहशत में आए लोग, पहाड़ से मैदान तक महसूस हुए झटके

एसओ ने बताया कि मृतक शाबाज क्लेमेनटाउन में वेल्डिंग का काम करता था। घटना के बाद ही मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया था। एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तीनों सुबह वीकेंड पर सौड़ा-सरोली घूमने गए थे। जहां वह जंगल में एक किलोमीटर तक अंदर चले गए। वहीं, उनका सामना हाथी से हो गया। बताया कि आज सोमवार को पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हाथियों का झुंड काफी दिनों में क्षेत्र में घूम रहा है। पिकनिक मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिन्हें जानकारी दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग काफी आगे तक निकल जाते हैं।

चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका… अब जल्द खुल सकती है यात्रा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here