Home उत्तराखंड देहरादून में आरक्षित वन में आग लगाते पकड़ा गया आरोपित, साल के...

देहरादून में आरक्षित वन में आग लगाते पकड़ा गया आरोपित, साल के पेड़ काटने का भी कर रहे थे प्रयास

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में वर्षा के कारण जंगल की आग से राहत है, लेकिन कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दून में आशारोड़ी रेंज में एक आरोपित को आरक्षित वन क्षेत्र में आग लगाते पकड़ा गया। जबकि, दो अन्य फरार हो गए। आरोपित आग लगाने के साथ ही साल के पेड़ काटने का प्रयास कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।

वन विभाग के अनुसार आशारोड़ी रेंज के तहत कड़वापानी पश्चिम बीट में टीम गुरुवार को गश्त कर रही थी। इस दौरान जंगल से धुआं उठता दिखा। टीम मौके पर पहुंची तो तीन व्यक्ति वहां से भागने लगे। जिनमें से एक व्यक्ति को दबोच लिया गया। अन्य दो भागने में कामयाब रहे। मौके पर देखा तो पाया कि आरक्षित वनक्षेत्र में एक गड्ढा बनाकर आग जलाई गई है और साल के पेड़ को काटने का प्रयास किया गया है।
पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम सूरजपाल निवासी ग्राम रतनपुर देहरादून बताया। फरार साथियों के नाम राहुल क्षेत्री निवासी कारबारी ग्रांट देहरादून, कपिल गुरुंग कारबारी ग्रांट बताए। आरोपित ने बताया कि वे जंगल में कच्ची शराब बनाते हैं।

आशारोड़ी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी डा. उदय गौड़ ने बताया कि टीम को क्षेत्र में नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं। तीनों आरोपितों के खिलाफ आरक्षित वनक्षेत्र में घुसने, पेड़ों की गर्डलिंग करने, जंगल में कोयला जलाने एवं आग लगाने के आरोप में भारतीय वन अधिनियम 2001 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here