Home उत्तराखंड गढ़वाल से बड़ी खबर: ग्रामीणों के साथ पोस्टऑफिस में धोखा, पोस्टमास्टर ने...

गढ़वाल से बड़ी खबर: ग्रामीणों के साथ पोस्टऑफिस में धोखा, पोस्टमास्टर ने गायब किए 60 लाख रुपए

चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के किमोली गांव से ठगी का मामला सामने आया है। जहां किमोली गांव के ग्रामीणों ने गांव के उप डाकघर के तत्कालीन पोस्टमास्टर पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी मेहनत के करीब 60 लाख से भी अधिक जमा पूंजी फर्जी तरीके से हड़प ली है। सहायक अधीक्षक गोपेश्वर बद्री प्रसाद थपलियाल ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से मामले के बारे में बताया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ FIR दर्ज होग, उसे निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जिन भी ग्रामीणों का पैसा इस पूरे घोटाले में हड़पा गया है उन सभी ग्रामीणों को उनका पैसा भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आंदोलनकारी गुड्डू लाल पिछले 24 घंटे में टावर से नहीं उतरा, जानिये क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों के अनुसार विगत 10 वर्षों में उनके द्वारा करीब 60 लाख रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा की गई। जिसमें फिक्स, सेविंग, एफडी, एलआईसी एवं मनरेगा के पैसे शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सभी रुपए पोस्ट मास्टर ने हड़प लिए। उन्होंने कहा मामले का पता तब लगा, जब बीते अगस्त 2020 में आरोपी पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार की अन्य जगह तैनाती हो गई और वहां पर तैनात पोस्टमैन को उनकी जगह ड्यूटी पर लगा दिया। जब लोग उनके पास अपने पैसे निकालने पहुंचे, इस दौरान उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते में धनराशि नहीं है। यह सुन सभी ग्रामीणों के होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी सूचना डाक निरीक्षक कर्णप्रयाग को दी। ग्रामीणों ने इस संबंध में डाक निरीक्षक को बकायदा पासबुक भी दिखाई। डाक निरीक्षक पूर्वी रोहित कुमार द्वारा गांव में पहुंचकर इस पूरे प्रकरण की जांच की गई, तब जांच में ग्रामीणों के हिस्से का एक बड़ा घोटाला प्रकाश में आया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन: उत्तराखंड में भी आज से महाभियान शुरू, आज 34 केन्द्रों पर 3400 को लगेगा टीका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here