Home उत्तराखंड पहाड़ों की रानी की खूबसूरती में ‘दाग’ लगा रहे कूड़े के ‘पहाड़’,...

पहाड़ों की रानी की खूबसूरती में ‘दाग’ लगा रहे कूड़े के ‘पहाड़’, तस्वीरों में देखें क्या हो गया हाल

पहाड़ों की रानी मसूरी में कूड़े की समस्या गंभीर होती जा रही है। वेस्ट कलेक्शन सेंटर कूड़े से भर गए हैं, जिससे अब सड़कों पर कूड़ा डाला जा रहा है। कूड़े से उठ रही दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। दरअसल, शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में मसूरी का कूड़ा डालने पर पिछली दो अगस्त से रोक लगी हुई है। जिससे शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 15 टनकूड़े को आईडीएच बिल्डिंग के पास वेस्ट कलेक्शन सेंटर में ही जमा किया जा रहा है।

अब यहां कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। जिससे सड़क पर कूड़ा फैल रहा है। इस सेंटर से मात्र 10 मीटर की दूरी पर आवासीय भवन हैं, जिनमें कई परिवार निवास करते हैं। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण इन परिवारों का यहां रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। मसूरी नगर पालिका ने शासन से छह माह के लिए शीशमबाड़ा में कूड़ा डालने की अनुमति के लिए पत्राचार किया था।

पत्राचार के बाद भी इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शुक्रवार को वेस्ट कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इस कूड़े के निस्तारण पर चर्चा की। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। वेस्ट कलेक्शन सेंटर के अंदर और बाहर करीब 360 टन से अधिक कूड़ा एकत्र हो गया है। उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए बायोमिथेन प्लांट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here