Home उत्तराखंड जौनसारी लोक गायिका संजना की संदिग्ध हालात में मौत… ग्रिल पर लटका...

जौनसारी लोक गायिका संजना की संदिग्ध हालात में मौत… ग्रिल पर लटका मिला शव

जौनसार की नवोदित गायिका संजना राज ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह देहरादून के नेहरू कालोनी में किराये पर रह रही थीं। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फव्वारा पुलिस चौकी के इंचार्ज बलबीर डोबाल ने बताया कि मूल रूप से मलेथा कालसी की रहने वाली 25 वर्षीय संजना यहां किराये के मकान में अकेले रहती थी। उन्होंने जौनसारी में कई गीत गाए थे। दून में संजना संगीत का प्रशिक्षण लेने के साथ ही एक निजी कंपनी में नौकरी भी करती थीं। गुरुवार दोपहर संजना के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो पड़ोस में रहने वालों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस घर में पहुंची तो देखा कि संजना अपने कमरे की खिड़की की ग्रिल से लटकी थीं। पुलिस ने इमरजेंसी सेवा के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संजना जौनसार क्षेत्र की लोक गायिका थीं। उनके कई गाने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। प्राथमिक पड़ताल के बाद आत्महत्या का मामला लग रहा है। सीओ जोशी ने बताया कि उनके साथ दो माह से एक युवक भी रहता था। दोनों लिव इन में रहते थे या सिर्फ  दोस्त थे, इस बात की जांच की जा रही है।

सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि युवक का नाम अंकित है। वह यहां एक एप के ऑफिस में काम करता है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। किसी तरह के झगड़े या अनबन की बात भी सामने नहीं आई है। संजना राज जौनसार बावर की उभरती हुईं लोक गायिका थीं। हालांकि वर्ष 2009 में उन्होंने गायिकी के क्षेत्र में कदम रख दिया था, लेकिन क्षेत्र में धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी। विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर उन्होंने अपनी आवाज का लोहा मनवाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here