Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, इन 8 जगहों पर लगा लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, इन 8 जगहों पर लगा लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन लगा दिया गया है। अब तक राज्य की राजधानी में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं लिहाजा देहरादून में आठ कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिनमें से एक मसूरी में पांच देहरादून में और दो कंटेनमेंट जोन ऋषिकेश इलाके में घोषित किए गए हैं और इन इलाकों में पूरी तरह से आवाजाही बंद है और जरूरत का सामान और खाद्य सामग्री के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की है और लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है।

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 364 केस सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 101275 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामले 2404 है। शुक्रवार को 194 लोग ठीक हो चुके है। राज्य में 95649 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। वहीं 1721 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में पांच अल्मोड़ा में 6 और बागेश्वर में 2 नए मामले सामने आए हैं उसके अलावा चमोली में एक चंपावत में 6 और देहरादून में 139 मामले सामने आए हैं साथ ही हरिद्वार में 118 और नैनीताल में 34 लोग पॉजिटिव है इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ में दो टिहरी में 5 और ऊधम सिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here