Home उत्तराखंड उत्तराखंड में यहाँ खौफजदा ग्रामीण, दो गांवों के बीचों बीच गदेरे में...

उत्तराखंड में यहाँ खौफजदा ग्रामीण, दो गांवों के बीचों बीच गदेरे में बनी झील, मकानों में आई दरारें

उत्तराखंड के चमोली जिले में नारायणबगड़ के गड़कोट और अंगोठ गांवों के नीचे भूस्खलन होने से गडनी गदेरे में 25 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी झील बन गई है। वर्ष 1992 में भी इसी गदेरे में पानी बढ़ने से बाढ़ आई थी और गढीनी का भरा-पूरा बाजार रातों रात उजड़ गया था और 14 लोगों की मौत हो गई थी। आपको बता दें हर बरसात में यह गदेरा विकराल रूप ले लेता है। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने कहा कि ग्रामीणों की ओर दोनों गांवों के नीचे भूस्खलन होने के बाद झील बनने की सूचना दी गई है। गदेरे से पानी का रिसाव जारी है।

उत्तराखंड में अगले तीन दिनों भारी से बहुत भारी बारिश का रेल अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सावधान

आज यानी शनिवार को मौके पर झील का जायजा लेने के लिए टीम भेजी जा रही है। उसके बाद जो भी स्थिति बनेगी उस हिसाब से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि गदेरे से काफी कम मात्रा में पानी की निकासी हो रही है, लेकिन ग्रामीण खतरे की आहट से खौफजदा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि झील से भविष्य में बड़ा हादसा होने की आशंका पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। गड़कोट की ग्राम प्रधान बीना देवी ने कहा कि गड़कोट और अंगोठ गांव आमने-सामने हैं और इन दोनों गांवों की तलहटी से गडनी गदेरा बहता है। हाल ही में हुई बारिश से दोनों गांवों के नीचे भारी भूस्खलन हुआ और मिट्टी व पत्थर गदेरे के किनारे गिरे।

उत्तराखंड: नदी में डूबते 12 साल के बड़े भाई को बचाने कूदा 11 साल का छोटा भाई, दोनों की मौत

ऐसे में दोनों तरफ से गदेरे का रास्ता बंद हो गया और तीन दिन पहले गदेरे में झील बन गई। दोनों गांवों के नीचे अभी भी जल स्तर बढ़ रहा है। इससे गड़कोट गांव में लोगों के मकानों में दरारें आ गई हैं और अंगोठ गांव की खेती की जमीन को नुकसान हुआ है। भूस्खलन से ग्रामीण भयभीत हैं और रात को डर के कारण सो नहीं पा रहे हैं। ग्रामीण धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इसी सूचना प्रशासन को दे दी गई है। बताया कि गड़कोट और अंगोठ गांवों के नीचे वर्षों पुराना भूस्खलन क्षेत्र अब ग्रामीणों के लिए मुश्किलों का सबब बनने वाला है।

यह भी पढ़ें: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, तिरंगे में लिपटे पहुंचे 25 साल के सचिन..छोटा भाई भी है फ़ौज में


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here