Home उत्तराखंड उत्तराखंड में अगले तीन दिनों भारी से बहुत भारी बारिश का रेल...

उत्तराखंड में अगले तीन दिनों भारी से बहुत भारी बारिश का रेल अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सावधान

उत्तराखंड में पिछले दिनों हो रही लगातार बारिश के बाद बीते दो दिन मानसून ने कुछ राहत दी, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसके फिर आफत बरसाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार रात से खासकर कुमाऊं में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तकाशी, चमोली, नैनीताल में तीव्र बौछार, बिजली की गर्जना, बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

उत्तराखंड: नदी में डूबते 12 साल के बड़े भाई को बचाने कूदा 11 साल का छोटा भाई, दोनों की मौत

25 से भारी बारिश का सिलसिला प्रदेश के कई जिलों में शुरू होने की संभावना है। इसमें कुमाऊं के मैदानी जिलों समेत नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तीव्र बौछार व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 27 को भी राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने इस माह पहली बार भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, तिरंगे में लिपटे पहुंचे 25 साल के सचिन..छोटा भाई भी है फ़ौज में


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here