Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक की चपेट में...

उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के सोमवार शाम को चमियाला से घनसाली की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार राइंका केमरा के पास अपना नियन्त्रण खो बैठा और बाइक सीधे सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद सड़क पर जा गिरी। जिससे सड़क पर पैदल चल रहे जयप्रकाश पुत्र नत्थी सिंह और बिशन सिंह पुत्र नारायण सिंह, ग्राम केमरा बाइक चालक आशीष पाल पुत्र राजपाल ग्राम लासी ढुंग मंदार और उसके साथ बैठे हीरालाल पुत्र बलदेव शाह निवासी चंपारण बिहार तथा गणेश सिंह पुत्र राम सिंह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत को तीन महीने कारावास की सजा, जानिये पूरा मामला

घायलों में जयप्रकाश व राजपाल को पीएचसी पिलखी भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जय प्रकाश जोशी और आशीष पाल को हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया। लेकिन जय प्रकाश जोशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही आशीष पाल की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक जय प्रकाश राइंका किरेथ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मृतक शिक्षक के परिजन गिरीश मैठाणी की ओर से बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दुखद खबर: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, कैप्टन आशुतोष IMA देहरादून से 2018 में हुए थे पास आउट


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here