Home उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर दो छात्रों ने खाया जहर,...

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर दो छात्रों ने खाया जहर, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

कल यानी 30 मई को उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था। इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में भी एक बार फिर लड़कियों ने ही अपना परचम लहराया है। यही कारण है कि चाहे 12वीं हो या 10वीं कक्षा दोनों जगह टॉप पर लड़कियां ही हैं। इस बार का परीक्षा परिणाम भी वैसे पिछली बार से ज्यादा अच्छा रहा है। लेकिन फिर भी कई छात्र और छात्राओं को इस बार परीक्षा के परिणामों से मायूसी हाथ लगी है और वो अपनी कक्षाएँ उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं।

इसी कड़ी में मिली जानकारी के अनुसार 12वीं की एक छात्रा ने फेल होने पर जहर गटक लिया इससे परिजनों में कोहराम मच गया। चकरपुर क्षेत्र के अंतर्गत खेतलसंडा मुस्ताजर बूढ़ाबाग निवासी इंटरमीडिएट की 17 वर्षीय एक छात्रा को उसके फेल होने की जानकारी मिली। फेल होने के सदमे में छात्रा ने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

10वीं कक्षा के एक छात्र ने भी जहर गटक लिया है, छात्र खुदागंज निवासी यहां रामकुमारी विद्या मंदिर इंका(खटीमा) में हाईस्कूल का विद्यार्थी है। बीते दिन 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आने पर उसे पता चला कि वो फेल हो गया है इस दुख को वो सहन नहीं कर पाया और जहरीला पदार्थ खा लिया। जहां अभी छात्र की हालत में सुधार है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र की मां अध्यापिका है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here