Home उत्तराखंड जिस बात की थी पूरे उत्तराखंड को उम्मीद पीएम मोदी ने वो...

जिस बात की थी पूरे उत्तराखंड को उम्मीद पीएम मोदी ने वो कर दिया है, निशंक को मिला शिक्षा मंत्रालय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में 30 मई को आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। पीएम मोदी समेत टीम के कुल 58 सदस्यों ने भी इस दौरान शपथ ली थी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व राजनाथ सिंह समेत 24 काबीना मंत्री, 24 राज्यमंत्री और 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं। मोदी की पहली सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली व मेनका गांधी को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। वहीं, सुषमा के साथ विदेश सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी एस जयशंकर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। भाजपा के दो सहयोगी जनता दल-यू और अपना दल सरकार में शामिल नहीं हुए हैं।

इसी बीच आज 31 मई को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। अमित शाह को गृह मंत्रालय और एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा राजनाथ सिंह को रक्षा, निर्मला सीतारमण को वित्त, नितिन गडकरी को परिवहन, नरेंद्र तोमर को कृषि और पंचायती राज मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा सदानंद गौड़ा को रसायन एवं उर्वरक, पीयूष गोयल को रेल, धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम, रविशंकर प्रसाद को कानून, स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास, हर्षवर्धन को स्वास्थ्य, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय मिला है।

इस बीच अगर बात उत्तराखंड की करैं तो पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी मोदी मंत्रीमंडल में जगह मिल गयी थी क्यूंकि कल उन्होंने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली थी। उत्तराखंड से सभी लोग जिस बात की उम्मीद कर रहे थे वो यह थी कि काश  रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय मिल जाये। इसके पीछे जो कारण नजर आता था वो ये कि निशंक खुद काफी पड़े लिखे हैं और अब तक उनकी काफी सारी कवितायें भी बाजार में आ चुकी थी। और अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तराखंड के लोगों की चाहत को पूरा करते हुए शिक्षा मंत्रालय जैसा अहम पद उत्तराखंड की झोली में डाल दिया है और रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय मिल गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here