Home हरिद्वार बीमार बुजुर्ग पिता को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया ‘कपूत’, भीख...

बीमार बुजुर्ग पिता को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया ‘कपूत’, भीख मांगकर पाल रहे पेट, कहानी सुनके रो देंगे आप

जिस इकलौते बेटे को पिता ने लाड-प्यार से पाला, उसकी हर इच्छा पूरी की। वह ‘कपूत’ अपने बीमार और बूढ़े पिता को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया। जानकारी के मुताबिक नासिक महाराष्ट्र के 70 वर्षीय सुनील महेंदु को उनका बेटा कई माह पहले हरिद्वार छोड़ गया था। हरिद्वार में भटकते रहने पर वह रेलवे स्टेशन पहुंचे ओर यहीं आसरा बना लिया। अब वह भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। बुजुर्ग की मदद के लिए सामाजिक संगठन ने कम्बल दिए हैं। बुजुर्ग पेरालैसिस से भी पीड़ित हैं।
जानकारी के मुताबिक सुनील को उनका पुत्र हरिद्वार इलाज कराने के नाम पर लेकर आया। और दवाई लेकर आने की बात कहकर चला गया। उसके बाद वह नहीं लौटा। रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के पास मदद के लिए पहुंचे इस बुजुर्ग ने अपनी आपबीती सुनाई।

चाइल्ड लाइन के एक मेंबर ने उनके बताए गए पते को नासिक महाराष्ट्र में इंटरनेट के माध्यम से एड्रेस ट्रेस किया और नजदीकी पुलिस थाने में बात की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here