Home उत्तराखंड बड़ी राहत: रानीपोखरी में बना वैकल्पिक मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला,...

बड़ी राहत: रानीपोखरी में बना वैकल्पिक मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला, अब नहीं जाना होगा नेपाली फ़ार्म

देहरादून और ऋषिकेश के बीच रानी पोखरी में 10 दिन पहले जाखन नदी पर बना पुल टूट जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने नदी के ऊपर वैकल्पिक मार्ग का आधार तैयार कर लिया है। अधूरे वैकल्पिक मार्ग से दोपहिया वाहनों की आवाजाही तो दो दिन पहले ही शुरू हो गई है। लेकिन अब इस मार्ग से चार पहिया वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गयी है। जाखन नदी में वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम तेजी से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से नदी के ऊपर सीमित क्षेत्र में पाइप डालकर पानी की निकासी सुनिश्चित कर दी है। इसके ऊपर आधार तैयार कर लिया गया है। विभाग की ओर से रानीपोखरी की दिशा में टूटे पुल के हिस्से पर स्थित पेट्रोल पंप के बगल से वैकल्पिक मार्ग निकाला गया है।

उत्तराखंड: दरोगा ने किया ख़ाकी को शर्मसार, बच्ची से की छेड़छाड़ तो लोगों ने ऐसे सिखाया सबक…

करीब 300 मीटर क्षेत्र में वैकल्पिक मार्ग का आधार तैयार कर लिया है। वैकल्पिक मार्ग की कुल लंबाई 600 मीटर निर्धारित की गई है। रानीपोखरी में बीती 27 अगस्त को नदी में आई बाढ़ के कारण 57 वर्ष पुराना पुल टूट गया था। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को यहां अति शीघ्र वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने के लिए निर्देश दिए थे। लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड ऋषिकेश यहां वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करा रहा है। सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग का अभी डामरीकरण होना है, लेकिन आमजन की परेशानी को देखते हुए रविवार की शाम से यहां सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पुलिस के सामने ही प्रेमिका को मौत के घाट उतारा… इलाके में मची सनसनी

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता देहरादून एनपी सिंह ने कार्यस्थल पर आकर अभियंताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं समाप्त हो गई हैं। विभाग की कोशिश रहेगी अति शीघ्र मार्ग का निर्माण पूरा किया जाए। रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर रात को नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए यहां स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की जा रही है। ऊर्जा निगम की ओर से यहां खंभे लगाए जा रहे हैं। वह स्वयं यहां लाइट और तार की व्यवस्था कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here