Home उत्तराखंड रुदप्रयाग जिले के सरकारी स्कूलों में चल रही स्मार्ट क्लासेज, विधायक और...

रुदप्रयाग जिले के सरकारी स्कूलों में चल रही स्मार्ट क्लासेज, विधायक और DM ने कर दिखाया ये काम

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है? ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी और इसका आशय ये है कि आप अपने काम को इस शिद्दत से करो कि भगवान खुद आकर आपसे कहे कि बता तुझे और क्या चाहिए। जो लोग बार-बार पहाड़ का रोना रोते रहते हैं उनके लिए भी आज ये बात एक सबक दे जाती है क्यूंकि अगर आपमें कुछ करने का जुनून हो और आप अपने काम में दिन रात लगे रहते हैं तो वो काम अवश्य ही पूरा होता है।

क्या कभी आप सोच सकते थे कि पहाड़ों में इन्टरनेट का इस्तेमाल इसलिए किया जाएगा स्मार्ट क्लासेज चलायी जा सकें और वो भी उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में? नहीं न पर अब ये हो रहा है और ये कर दिखाया है देवभूमि के पहाड़ी जिले रुदप्रयाग ने और आजकल जिस इलाके में ये स्मार्ट क्लासेज चल रही हैं वो है सुदूरवर्ती केदारनाथ विधानसभा। इस काम को करने में जिन दो लोगों का सबसे अधिक योगान रहा है वो हैं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल और स्थानीय कांग्रेस विधायक मनोज रावत का, इन्ही दो लोगों की मेहनत और स्कूलों के समुचित प्रयास के दम पर ही ये संभव हो पाया है। यही कारण है कि आज रुद्रप्रयाग की जनता खुलकर कहती है कि “डीएम हो तो मंगेश घिल्डियाल जैसा बल” जिनके साथ मिलकर विधायक मनोज रावत ने इस सारी कवायद को अंजाम दिया।

Gepostet von Devendra Khatri am Donnerstag, 13. September 2018

हम यहाँ बात करा रहे हैं केदारनाथ विधानसभा के 7 सरकारी स्कूलों की जहाँ आजकल स्मार्ट क्लासेज चल रही हैं, राजकीय इंटर कॉलेज नारायण कोटी में अब ई लर्निंग क्लासेज शुरू हो गई हैं जो 6 अन्य  स्थानीय विद्यालयों से इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इन स्मार्ट क्लासेज का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जो कॉलेज शिक्षकों की कमी के संकट से जूझ रहे हैं वहां इसको कम करने के लिए ये सुविधा सबसे बेहतरीन है। अब इन 7 स्कूलों से कोई भी शिक्षक किसी भी स्कूल के छात्रों को इंटरनेट के जरिए आसानी से जरुरी विषय पढ़ा सकता है। इसी बात का प्रमाण यहाँ एक विडियो में भी दिख रहा है जहाँ राजकीय इंटर कॉलेज नारायणकोटी के छात्रों को रामपुर के शिक्षक बॉयोलॉजी पढ़ा रहे हैं वहीँ दूसरी ओर राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ के शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज नारायणकोटी के छात्रों को भूगोल पढ़ा रहे हैं।

Gepostet von Devendra Khatri am Donnerstag, 13. September 2018


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here