Home उत्तराखंड खुशखबरी: उत्तराखण्ड में सात साल के बच्चे ने कोरोना से जीती जंग,...

खुशखबरी: उत्तराखण्ड में सात साल के बच्चे ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटा घर

उत्तराखण्ड में सात साल के बच्चे ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटा है। लक्सर के दाबकी में कोरोना संक्रमित मिला 7 वर्षीय बच्चा 12 दिन के इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गया। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर एम्स प्रशासन ने बुधवार शाम उसे वापस गांव भेज दिया। बच्चा थैलीसीमिया के इलाज के लिए एम्स में भर्ती हुआ था। वहीं हुई जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लक्सर तहसील के दाबकी गांव की विधवा का सात साल का बेटा थैलीसीमिया का मरीज है। लिहाजा हर महीने उसे खून चढ़वाने के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाना पड़ता है। इस बार भी बच्चा 19 मई को अपनी मां के साथ एम्स गया था। वहां उसे भर्ती कर लिया गया था।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: अभी अभी मिले है 12 कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटे है सभी प्रवासी

एम्स प्रशासन ने शक होने पर उसकी जांच कराई तो 22 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से बच्चे को एम्स में ही भर्ती कर उसका इलाज चल रहा था। 12 दिन के इलाज के बाद आखिरकार बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। एम्स के डॉक्टरों द्वारा इस बार कराई गई जांच में बच्चे की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स प्रशासन ने बच्चे को डिस्चार्ज कर उसके घर भिजवा दिया। ग्राम प्रधान सतवीर सिंह ने बताया कि देर शाम बच्चा अपनी मां के साथ घर पहुंच गया है।

पढिये: मिलिंद रुवारी: गुप्तकाशी के युवक की सड़क हादसे में मौत… आप हमेशा हमारी यादों में रहोगे दोस्त


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here