Home उत्तराखंड उत्तराखंड: दो लोग कोरोना से तो बच गए लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे...

उत्तराखंड: दो लोग कोरोना से तो बच गए लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली जान

पहाड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। यह पूरा मामला चमोली जिले से सामने आ रहा है जहाँ यह दुर्घटना हुई है। अब तक जो जानकारी आ रही है वह ये कि दो लोग लॉकडाउन लागू होने के बाद जब उत्तराखंड सरकार ने अपनी बसें चंडीगढ़ भेजी थी तो उनसे वापस आकर चमोली पहुंचे थे। पहुँचने के बाद सबसे पहले दोनों को क्वारंटीन करने के लिए भराड़ीसैण भेज दिया गया था। जहाँ पिछले 14 दिन उन्हें क्वारंटीन में रहना पड़ा।

यह भी पढ़िये: कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में देर रात 3 और संक्रमित, तीनों देहरादून से हैं, अब हुए कुल 75

इसके बाद अब दोनों लोगो ख़ुशी-ख़ुशी वहां से अपने घर जा रहे थे जहाँ अब नारायणबगड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दोनों लोगों की ही मौत हो गई। अब तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार ये लोग नारायणबगड़ से चिडिंगा सिलोडी जा रहे थे तभी बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह बुलेरो वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिरा जिसके बाद मौके पर ही दोनों लोगों ने दम तोड़ दिया। इनको भराडीसैंण में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। 14 दिन की अवधि पूरा करने के बाद दोनों मृतक वापस घर लौट रहे थे। बुलेरो वाहन संख्या UK11TA-1463 तलसारी चट्टान के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी।

यह भी पढ़िये: सूरत से हरिद्वार पहुंची ट्रेन से 167 उत्तराखंडी प्रवासी लापता, प्रशासन में मची खलबली

ये दोनों लोग कोरोना से तो बच गए थे लेकिन सड़क दुर्घटना से नहीं बच सके। हादसे के बाद तुरन्त पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी। इसके बाद सूचना पर उपजिलाधिकारी केएस नेगी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव और राजस्व दल मौके पर पहुंचे। पुलिस समेत स्थानीय लोगों ने शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। मृतक दिनेश सिंह पुत्र सुजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सिलोडी(वाहन चालक) बिक्रम सिंह पुत्र कुंदनसिंह उम्र 42 निवासी थे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: गांव आए दो प्रवासी भाइयों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मचाया कोहराम, जान बचा कर भागे लोग।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here