Home उत्तराखंड आप भी देखिये जेल में बंद अपराधी CM रावत से मांग रहा...

आप भी देखिये जेल में बंद अपराधी CM रावत से मांग रहा इंसाफ, प्रशासन बगलें झाँकने को मजबूर

पहले से ही बदनाम रही हरिद्वार जेल एक बार फिर देश में चर्चा का विषय बन गया है, पहले भी कुछ ऐसे मामले सामने आये है जिसमें जेल में बंद अपराधी वहां मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए पकड़े गये हैं, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उसने प्रशासन को हिला कर रख दिया है। क्यूंकि यहाँ जेल में बंद है कैदी गुरविंद्र सिंह जिसके पास पहले भी मोबाइल फोन मिला था और उसे जब्त कर दिया गया था, लेकिन इस बार तो हद ही हो गयी क्यूंकि कैदी ने 3 मिनट आठ सेकेंड का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और इस विडियो में वो अपने साथ नाइंसाफी को दिखाते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से इंसाफ मांग रहा है।

इस विडियो में पूरा माजरा ये है की एक साथी अपराधी ने वो मोबाइल पकड़ा हुआ है और कैदी गुरविंद्र सिंह अपने साथ हो रहे अन्याय को सबको दिखा रहा है और वो कह रहा है जेल अधिकारीयों ने उसे लाठी डंडों से बुरी तरीके से पीटा है और धमकाते हुए कहा कि अगर वो चुप नहीं रहा तो जेल से उसका ट्रान्सफर किया जाएगा यहाँ पूरी जेल में ड्रग माफिया सक्रिय है और ट्रान्सफर के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है उनको कंटीन और बैरक से निकलने पर रोक लगा दी गयी है और वो अपनी पीठ पर डंडों के निशान को भी बता रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम से यह तो साफ़ हो जाता है कि जेल प्रशासन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बेरोकटोक होता जा रहा है, और हो सकता है इसमें जेल प्रशासन की भी मिलीभगत हो। अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद जेल प्रशासन बगलें झाँक रहा है एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने कहा कि  कैदी का विडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन अगर शिकायत करके मुकदमा करता है तो इसके जांच की जायेगी क्यूंकि ये गंभीर मामला है।

देखिये विडियो—