Home उत्तराखंड पहाड़ की बेटी को PM मोदी का सलाम, इस ख़ास काम के...

पहाड़ की बेटी को PM मोदी का सलाम, इस ख़ास काम के लिए बुलाया दिल्ली

बात है पिछले साल की जब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात में उत्तराखंड की बेटी गायत्री से फोन पर रूबरू हुए थे तब गायत्री ने गंदगी से कराह रही रिस्पना की पीड़ा साझा की थी। इस रिकॉर्डेड संदेश को प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में पूरे देश को सुनाया था और वो पल गायत्री के लिए सपनों सरीखा था और जब उन्हें मन की बात के 50वें संस्करण में शामिल होने का मौका मिला तो उनकी उम्मीद को मानो पंख लग गए। क्यूंकि देहरादून की बेटी गंदगी से मरणासन्न हालत में पहुंच चुकी रिस्पना नदी की पीड़ा उठाने वाली गायत्री पेगवाल अब प्रधानमंत्री से मिलने वाली हैं।

कल यानी शनिवार 24 नवम्बर की शाम को सरकारी खर्च पर बीए की छात्रा गायत्री पेगवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना भी हो गई हैं उनके पिता गुलाब सिंह व मां छाया देवी ने गायत्री को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर छोड़ा। गायत्री पहली बार हवाई जहाज से सफर रही हैं और घर से लेकर एयरपोर्ट तक वह यही बात करती रहीं कि क्या एक आम व्यक्ति की आवाज इस तरह अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री के मन को छू सकती है। गायत्री को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 50वां संस्करण उनकी तरह दून के लाखों लोगों की उम्मीद को भी संबल देगा और रिस्पना के दिन जरूर अच्छे होंगे।

पिछले साल जब उन्होंने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी से रिस्पना का हाल बयां किया था, तब तत्कालीन महापौर ने उन्हें अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करने की नसीहत भी दे डाली थी पर इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ उनकी आस को जिंदा किया, बल्कि आमंत्रण भी भेज दिया। वेल्डिंग का काम करने वाले गायत्री के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि दिल्ली में उनकी बेटी के लिए दूरदर्शन के अतिथि गृह में व्यवस्था की गई है। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को साढ़े छह बजे की फ्लाइट से वह वापस दून के लिए रवाना हो जाएंगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here