Home उत्तराखंड सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आने से राज्य में हडकंप, 41...

सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आने से राज्य में हडकंप, 41 लोग क्वारंटीन, इलाके सील

उत्तराखंड के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व में मंत्री रह चुकी अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट बीते दिन देर रात पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से पूरे राज्य में हडकंप मच गया है और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही प्रारंभिक तौर पर उनके पति सतपाल महाराज समेत संपर्क में आए 41 लोगों को भी चिह्नित किया गया है। जिसके बाद अब इन सभी 41 लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है। सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्य घर पर ही क्वारंटाइन किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक मामले में अन्य संपर्कों की भी तलाश की जा रही है। वहीं,  शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 33 और मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 751 हो गई है।

यह भी पढ़िये: अब बिना पास के किसी भी राज्य में जाएं, 8 जून से खुलेंगे होटल्स, मॉल और रेस्टोरेंट

उत्तराखंड में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की तबीयत 3 दिन पहले खराब हुई थी। उनकी एक निजी लैब में कोरोनावायरस की जांच करवाई गई थी और उसमें वो कोरोना वायरस संक्रमित निकली। सतपाल महाराज का दूसरा आवास देहरादून में म्यूनिसिपल रोड पर भी है। म्यूनिसिपल रोड पर खुलने वाली गली सील की जा रही है। आपको बता दें कि इस घर का दूसरा हिस्सा सर्कुलर रोड पर भी खुलता है। हाल ही में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर पर दिल्ली से कुछ लोग आए थे। उन लोगों को सर्कुलर रोड की तरफ वाले गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन किया गया था।  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की भी कोरोना जांच अब की जायेगी। डीएम डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य लोगों की कांट्रेक्ट टेसिंग की जा रही है। प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही इनकी कोरोना जांच होगी। इसके बाद सेंकेंडरी कांटेक्ट भी क्वारंटाइन होंगे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के 22 नए मामले, 749 पहुंची संख्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here