Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बुजुर्ग दंपती के हौंसले को सलाम, 90 वर्ष के बूबू और...

उत्तराखंड: बुजुर्ग दंपती के हौंसले को सलाम, 90 वर्ष के बूबू और 85 वर्ष की आमा ने कोरोना को ऐसे हराया

पूरा देश कोरोना की चपेट में है। हर दिन हजारों नये केस आ रहे है। वहीं कई लोगों की मौतों भी हो रही है लेकिन कई लोग ऐसे है जो कोरोना का हराकर जंग जीत रहे है। ऐसे में भला बुजुर्ग आमा-बूबू को कौन भूल सकता है। मन आप इच्छाशक्ति दृढ़ है तो आपको मंजिल तक पहुंचने में कोई नहीं रोक सकता है। ऐसा ही कुछ किया है चोरगलिया की 85 साल बुजुर्ग मोहिनी देवी और उनके पति 90 वर्षीय पति मोहन चंद्र ने। दोनों बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद कोरोना को हराने में कामयाब रहे। गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती के कोरोना जंग जीतने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। मोहनी देवी बताती है कि दो माह पहले ही उनकी बाइपास सर्जरी हुई है। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस गाँव में खांसी और बुखार के कारण 15 दिन में 35 मौतें, मचा हडकंप

वह अभी इस दर्द से उभरती नहीं कि कोरोना ने जकड़ लिया। साथ ही वह उच्च रक्तचाप व मधुमेह की दवाइयों का भी सेवन करती हैं। ऐसे में परिजन परेशान हो गये। चिकित्सकों से सलाह ली तो उन्होंने भर्ती होने को कहा लेकिन मोहनी देवी ने अस्पताल जाने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने घर पर इलाज कराने को कहा। जिसक बाद उनके लिए घर पर ही दवाइयां का इंतजाम किया गया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं। वहीं मोहिनी देवी के पति 90 वर्षीय मोहन चंद्र भी संक्रमित हो गए। पूरे परिवार के लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। सभी कोरोना पॉजिटिव आ गए। लेकिन परिवार ने हिम्मत नहीं हारी। सभी एक-दूसरे का हौंसला बढ़ाते रहे। इस परिवार को अब 20 दिन से अधिक समय हो गया है। परिवार के सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि एलोपैथिक दवाइयों के अलावा घरेलू उपचार पर पूरा ध्यान दिया। जिसके बाद सभी ने कोरोना को हरा दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बाइक चोर निकला बीएससी का छात्र, 15 स्पलेंडर बाइकों समेत दरोगा साहब की अपाचे भी उड़ाई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here