Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बीजेपी विधायक पर काम न करने का आरोप, वोट मांगने गांव...

उत्तराखंड: बीजेपी विधायक पर काम न करने का आरोप, वोट मांगने गांव आए तो नहीं घुसने देंगे- ग्रामीण

हरिद्वार जिले में झबरेड़ा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल को ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में घुसने नहीं देने तक की बात कही। वहीं, इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, विधायक का कहना है कि ग्रामीण को साजिश के तहत भेजा गया था। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष का हाथ है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस गाँव में खांसी और बुखार के कारण 15 दिन में 35 मौतें, मचा हडकंप

झबरेड़ा विधायक भगतोवाली गांव में विकास कार्यों और पीएचसी पर कोरोना टेस्ट की जानकारी लेने पहुंचे थे। इसी दौरान पांच-छह ग्रामीण वहां आ गए और विधायक पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में जलभराव और नाली सफाई की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस दौरान विधायक विकास कार्यों की जानकारी देने लगे। इसी दौरान एक ग्रामीण ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की धमकी दे डाली।इसका किसी ने वीडियो बना लिया, जो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। उधर, विधायक देशराज कर्णवाल ने झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पर साजिश के तहत ग्रामीण को भेजने का आरोप लगाया है।

गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि लोग सिर्फ विधायक पद की गरिमा को सम्मान दे रहे हैं, लेकिन विधायक पद से हटने के बाद अगर देशराज कर्णवाल गांव में वोट मांगने घुसे तो उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा।ग्रामीणों ने विधायक पर गंभीर आरोप भी लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक के पास जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनने और उनका निदान करने का समय नहीं है। इसलिए झबरेड़ा विधानसभा की जनता में विधायक के प्रति भारी रोष पनप रहा है। उधर, विधायक देशराज कर्णवाल गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण उन पर उपेक्षा का आरोप लगाते रहे।

उत्तराखंड: बुजुर्ग दंपती के हौंसले को सलाम, 90 वर्ष के बूबू और 85 वर्ष की आमा ने कोरोना को ऐसे हराया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here