Home उत्तराखंड VIDEO: केदारनाथ मार्ग पर बांसवाड़ा में राजमार्ग बन्द, इस तरह गिरा पूरा...

VIDEO: केदारनाथ मार्ग पर बांसवाड़ा में राजमार्ग बन्द, इस तरह गिरा पूरा पहाड़

रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया है और इसका कारण है नासूर बन चुके बाँसवाड़ा में पहाड़ी का दरक जाना। फिलहाल यह मार्ग बन्द होने के बाद वैकल्पिक मार्ग बस्टी-बसुकेदार-गंगानगर होते हुए आवागमन खोल दिया गया है, वहीं एनएच द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे रूद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय मार्ग पर बांसवाड़ा में पहाड़ी दरकी है, जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, विडियो में दिख रहा है कि कई टन मलवा सड़क पर आ गया है।

यह भी पढें: चंद दिनों में शुरू होने वाला है मानसून, बाँसवाड़ा में जान जोखिम में डालकर हो रही केदारनाथ यात्रा

अच्छी बात ये रही कि उस दौरान कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है क्यूंकि इस दौरान कोई भी सड़क से आवागमन नहीं कर रहा था। वही फिलहाल मार्ग बन्द होने के बाद वैकल्पिक मार्ग बस्ती-बसुकेदार-गंगानगर होते हुए आवागमन खोला गया है। आये दिन ये खबर आती रहती है कि बाँसवाड़ा में एनएच बंद हो गया है और सबसे अधिक समस्या तो बरसात के मौसम में देखने को मिलती है। इस साल तो कई बार ये मार्ग कई दिनों तक बंद रहा जिसके कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here