Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग डीएम ये काम करके फिर पेश की शानदार मिसाल, दूसरे लोग...

रुद्रप्रयाग डीएम ये काम करके फिर पेश की शानदार मिसाल, दूसरे लोग भी उन्हें देख खुद जुट गये अभियान में

जबसे पहाड़ के सुदूरवर्ती जिले रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी बनकर एक युवा मंगेश घिल्डियाल आये हैं तबसे लेकर अब तक यहाँ की फिजा काफी बदल चुकी है, क्यूंकि अपने पिछले लगभग एक साल के कार्यालय में काम करने की जैसी मिसालें इन जिलाधिकारी महोदय ने पेश की हैं वैसी आजतक देखने को नहीं मिली थी यही कारण है कि वो रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के दिलों में अपनी एक विशेष जगह बना चुके हैं और इसके अलावा उत्तराखंड और देश में भी उनके काम करने के तरीके की मिसालें दी जाती हैं।

ऐसे ही एक और शानदार काम की नजीर कल यानी रविवार 8 जुलाई को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पेश की है, दरसल रुद्रप्रयाग शहर के बीचोंबीच स्थित है पुनाड़ गदेरा जो कि एक बरसाती नाला है और इस नाले में कूड़े का ढेर लगा रहता है और बरसात में तो हालत और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं, क्यूंकि यहाँ से गुजर रहे यात्रियों को ये गन्दगी साफतौर पर नजर भी आती है। तो रुद्रप्रयाग डीएम ने जिम्मेदारी उठायी इस पुनाड़ गदेरे में सफाई अभियान की और वो सुबह ही वहां पहुँच गये, सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ वो खुद भी नाले में उतर कर सफाई करने लगे।

जैसे ही लोगों और वहां मौजूद अन्य अफसरों ने देखा कि खुद जिलाधिकारी गदेरे की सफाई में लगे हुए हैं तो उनसे भी नहीं रहा गया और बहुत सार नौजवान और बाकी लोग भी इस सफाई अभियान में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ जुट गये और उसके बाद देखते ही देखते कुछ समय में ही पुनाड़ गदेरे से कई टन कूड़ा इकठ्ठा हो गया। इस पूरे अभियान के बाद जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नदी और नालों के किनारे जल्द से जल्द सीसीटीवी केमरे लगाए जायें जिससे पता चल सके कि वो कौन लोग हैं जो इस तरह से नदी नालों को गन्दा कर रहे हैं और उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here