Home उत्तराखंड उत्तराखंड-हिमांचल सीमा पर दर्दनाक रोड हादसा, 13 लोगों की मौके पर ही...

उत्तराखंड-हिमांचल सीमा पर दर्दनाक रोड हादसा, 13 लोगों की मौके पर ही मौत

पिछले कुछ समय से लगातार उत्तराखंड में रोड हादसे हो रहे हैं जिसमें अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, और आज फिर उत्तराखंड में ऐसा ही एक और रोड एक्सीडेंट हुआ है जिसने सभी लोगों का दिल दहला दिया है। सूचना के अनुसार उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर जौनसार इलाके के सनेल में हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है इस घटना के तुरन्त बाद ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गयी है और राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।

आपको बता दें कि शनिवार सुबह यानी 22 सितम्बर को हिमाचल और उत्तराखंड सीमा पर सनेल के पास हाटकोटी से सवारी लेकर त्यूणी की ओर आ रहा टेंपो ट्रैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया था। हादसे में वाहन में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद जब तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को हिमाचल के रोडू अस्पताल ले जाया जा रहा था उस वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वाले सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रोडू क्षेत्र के चिरगांव के बताए जा रहे हैं।

ये हादसा इतना दर्दनाक था कि लोगों की चीख-पुकार मच गई हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था इस दौरान लोगों की दर्दनाक चीखों के बीच पुलिस और प्रशासन को इस बारे में खबर मिली। यह हादसा उत्तराखंड सीमा से करीब दो किलोमीटर पहले हिमाचल सीमा के पास हुआ है। इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू ओपरेशन करके खाई में फंसे गंभीर रूप से घायलों और शवों को बाहर निकाला। पर अब जब एक ही गांव से 13 लोगों की अर्थियां उठेंगी तो वहां मातम मचना लाज़मी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here