Home उत्तराखंड पहाड़ी छोरे ने शानदार तरीके से दिया माँ को जन्मदिन का तोहफा,...

पहाड़ी छोरे ने शानदार तरीके से दिया माँ को जन्मदिन का तोहफा, माँ ने भावुक होकर बोलीं ये बात…

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जमाकर अपनी मां के जन्मदिन पर कभी न भूलने वाला तोहफा दिया है। इस संबंध में उनकी मां ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऋषभ के पिता शुरू से ही कहा करते थे कि उनका बेटा बड़ा नाम कमाएगा। वहीं, मां के जन्मदिन पर ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
उन्होंने लिखा है कि ‘हैप्पी बर्थडे मां, चाहे जो भी हो आप हमेशा मेरे साथ रहीं हैं, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं, मुझे आज भी याद है जब आप मैचों और अभ्यास के लिए मेरे साथ यात्रा करती थीं, मेरे सभी तनाव को अपना बनाने के लिए मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता’
ऋषभ की मां सरोज पंत अशोक नगर ढंडेरा में न्यू मॉर्डन पब्लिक स्कूल चलाती हैं। अपने जन्मदिन पर स्कूल में ही केक काटा और बेटे के कीर्तिमान की खुशियां भी मनाई। इस दौरान उनके साथ स्कूली शिक्षक और छात्राओं के अलावा बेटी साक्षी पंत भी मौजूद थीं। सरोज पंत का कहना था कि यह जन्मदिन बेटे की उपलब्धि के चलते और भी खास हो गया है।
बातचीत के दौरान भावुक हुई सरोज पंत ने कहा कि ऋषभ के पिता स्व. राजीव पंत कहा करते थे कि उनका बेटा बड़ा नाम रोशन करेगा और उनकी बात सच साबित हुई। उन्होंने कहा कि ऋषभ पर उन्हें नाज है। ऋषभ ने हमेशा ही अपने पापा की इच्छा पूरी की और अपने करियर में दिनोंदिन पिता की इच्छा के अनुसार ही तरक्की पाता गया। ऋषभ की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। बता दें कि रुड़की के रहने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज 21 वर्षीय ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 189 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 159 रन की पारी खेली।इसके साथ ही पंत आस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही पंत एक सीरीज में 200 से अधिक रन बनाने और 20 से अधिक कैच लेने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बने। उन्होंने मौजूदा सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here